TSPSC Assistant Professor Recruitment 2023: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए काम की ख़बर यह है कि तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य 544 पद पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस भर्ती के लिए आप 31 जनवरी से लेकर 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। यह ध्यान रखने की जरुरत है कि आयोग के मुताबिक इन तमाम पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आयोग द्वारा निर्धारित तिथि के मध्य में ही आवेदन कर दें।
असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों पर बंपर भर्ती
आपको बता दें कि आयोग ने आधिकारिक अधिसूचना जारी किया है जिसके तहत सरकारी डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर), फिजिकल डायरेक्टर और लाइब्रेरियन के 544 पद भरे जाएंगे। मालूम हो कि आयोग का भर्ती अभियान असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती करेगा। यहां अंग्रेजी के 23, तेलुगु के 27, उर्दूके 2, संस्कृत के 5, स्टेटिस्टिक्स के 23, माइक्रो बायोलॉजी के 5, जैव प्रौद्योगिकी के 9, अप्लाइड पोषण के 5, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लिकेशन्स के 311, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 39, कॉमर्सकेबिजनेस एनालिटिक्स (स्पेशलाइजेशन) के 8, डेयरी साइंस के 8, फसल उत्पादन के 4, डेटा साइंस के 12, फिशरीज के 3, कॉमर्सकेफॉरेन ट्रेड (स्पेशलाइजेशन) के 1, कॉमर्सकेटेक्सेशन (स्पेशलाइजेशन) के 6, फिजिकल डायरेक्टर के 29, लाइब्रेरियन के 24 पदों पर भर्ती की जाएगी।
यहां से करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TSPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 अधिसूचना के लिए 31 जनवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 तक TSPSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वैकेंसी के शैक्षिक योग्यता, आयु, सैलरी, समुदाय और अन्य निर्देशों के साथ विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://www.tspsc.gov.in पर विजिट करें ।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।