AIESL Recruitment 2023: एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड में नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर है। मालूम हो कि फरवरी महीने में AIESLने एयरक्राफ्ट टेक्निशियन के पद पर पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए थे। इसके लिए अभी भी आवेदन प्रकिया चल रही है। वे अभ्यर्थी जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे अंतिम तिथि से पहले एप्लीकेशन कर दें। अभ्यर्थी के लिए जानने योग्य बातें यह है कि इन पद पर अप्लाई केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। ये भी जान लें कि ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन AIESL के द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।
AIESL Recruitment 2023: एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
आपको बता दें कि इन वकैंसी के लिए एप्लीकेशन करने की अंतिम तिथि एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड द्वारा 20 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह ही जाती है कि वे देर न करें और शीघ्र ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर दें। इन Aircraft Technician भर्तियों के लिए एप्लीकेशन प्रकिया 20 फरवरी से चालू है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एआईईएसएल (AIESL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका पता ये है – aiesl.in. जानकारी के लिए बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 371 पद भरे जाएंगे।
AIESL Recruitment 2023: एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन पद के लिए योग्यता
इन वैकेंसी के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे। जिन्होंने एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन (मेंटीनेंस एंड ओवरहॉल शॉप्स)- मैकेनिकल स्ट्रीम में एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। हालांकि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाले अभ्यर्थी के लिए अच्छी ख़बर यह है कि उन्हें Aircraft Technician भर्ती प्रकिया में थोड़ी छूट दी गई है। उनके लिए वैकेंसी से संबंधित विषय में 55% मार्क्स होना ही आवश्यक निर्धारित किया गया है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।