TCS ने किया कमाल, सवा लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देगी कंपनी, जानें कब तक होंगी ये भर्तियां

TCS Jobs: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अगले वित्त वर्ष में करीब 1.50 लाख कर्मचारियों को नियुक्त करेगी। उक्त घोषणा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की संख्या में मामूली गिरावट के बाद कंपनी के द्वारा की गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी का लाभ मार्जिन में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वक्त के साथ चीजें ठीक हो जाएगी। टीसीएस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 18 महीने से हमने तेजी से भर्तियां की हैं। हालांकि, मांग में कमी के कारण दिसंबर तिमाही में उसके कर्मचारियों की संख्या 2,197 घटकर 6,13,974 रह गई है।

सवा लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी देगी TCS

बता दें कि कंपनी के मुख्य कार्यकारी व प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथन की बयान पर ध्यान आकर्षित करें तो उन्होंने कहा है कि हम समान स्तर पर भर्तियां कर रहे हैं। उनके मुताबिक कंपनी अगले वित्त वर्ष में 1.25-1.50 लाख लोगों को रोजगार के धारा से जोड़ पाने में सफल रहेगी। मालूम हो कि कंपनी ने 2021-22 में 1.03 लाख नए लोगों को नौकरी दी है। इसके अलावा 2022-23 की बात करें तो अबतकइस बाबत जो खबरें सामने आई उसके मुताबिगक कंपनी ने करीब 55,000 लोगों की भर्ती की है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन ने पीटीआई से बातचीत करते हुए बताया कि, “यदि आप हमारे समग्र भर्ती प्रवृत्तियों को देखते हैं, तो हम संभवतः उसी स्तर पर (नौकरी) जारी रख रहे हैं। हमें अगले साल 1,25,000-1,50,000 लोगों की भर्ती करनी चाहिए। यह माध्यम में एक निरंतर विश्वास है- अवधि, दीर्घकालिक दृष्टिकोण जो हमारे पास है।”

ये भी पढ़ें: SSC GD Constable Exam 2022: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा आज से, चेक करें अपडेट

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

गौरतलब है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड एक भारतीय मल्टी नेशनल कम्पनी सॉफ्टवेर सर्विसेस और कंसल्टिंग कंपनी है। यह दुनिया की सबसे बड़ी सूचना तकनीकी तथा बिज़नेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाता कंपनियों में से है। जानकारी के लिए बता दें कि TCS का मालिकाना हक टाटा ग्रुप के पास है। इस कंपनी की स्थापना 1968 में हुई थी। बताया जाता है कि इसकी शुरुआत टाटा समूह के एक विभाग के तौर पर ”टाटा कंप्यूटर सेंटर” के नाम से हुई। तब इसका मुख्य व्यवसाय अपने ही समूह की अन्य कंपनियों को कंप्यूटर सेवाएं प्रदान करना था।

ये भी पढ़ें: SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी परीक्षा परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version