SBI SCO Recruitment 2023: भारत में सबसे अच्छी सरकारी नौकरी बैंक की नौकरी को माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि, एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद के लिए भर्तियां निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप एसबीआई एससीओ के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द आवेदन करें।
आवेदन करने की लास्ट डेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली भर्तियों में आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers पर जाना होगा। इसे अप्लाई करने की लास्ट डेट 9 फरवरी 2023 है। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 10 पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर में भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 25/33/38 वर्ष व अधिकतम उम्र 40/45 और 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसी के साथ उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करते समय आवेदन शुल्क देना होगा। इस भर्ती के लिए बैंक ने अभ्यर्थियों के लिए 750 रूपए का आवेदन शुल्क रखा है।
इस तरह करें आवेदन
- एसबीआई के स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://bank.sbi/careers पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़े।
- इसके बाद फॉर्म को भरे और सभी डाक्यूमेंट्स को ध्यान से अटैच करें।
- सभी डिटेल्स को भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- फिर फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकलवा लें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।