Sarkari Naukri: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ग्रुप 4 के तहत असिस्टेंट ग्रेड -3 के पद पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए जल्द आवेदन शुरू होंगे। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट peb. mp.gov.in पर जाए। आवेदन करने की प्रक्रिया 6 मार्च 2023 से शुरू होगी। इस भर्ती के जरिए कुल 2716 रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी। जिनमें स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर आदि पद शामिल होंगे।
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 6 मार्च 2023 से आवेदन कर सकेंगे। ये अभियान 20 मार्च तक चलेगा। वहीं, आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को 25 मार्च तक का समय दिया जाएगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।