Sarkari Naukri 2023: अगर आप सरकारी नौकारी का सपना देख रहे हैं और कई जगह ट्राई भी कर रहे लेकिन आपको नौकरी नहीं मिल रही है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको मध्य प्रदेश में लाइब्रेरियन पदों पर निकलीं बंपर सरकारी नौकरी के पदों की जानकारी देने जा रहे हैं। जहां पर आवेदन करके अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। आपको बता दें, MPPSC Librarian Recruitment 2023 के लिए भर्ती निकली हैं। जिसके लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन कर सकते हैं। मध्य प्रदेश में पब्लिक सर्विस कमीशन के लिए इन सरकारी पदों के आवेदन शुरू कर दिया गया है। अगर आप आवेदन करने के इच्छुक हैं तो mponline.gov.in और mppsc.mp.gov.in साइट पर जाकर इसकी जानकारी ले सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख
19 मई आवेदन करने की अंतिम तारीख और समय 12 बजे तक ही है। इसके बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे।
आवेदक की योग्यता
अगर आप लाइब्रेरी में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास लाइब्रेरी साइंस, इंफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंटेशन स्ट्रीम में डिग्री होना अति आवश्यक है। इसी के आधार पर आप अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदक के पास नेट, स्लेट, सेट जैसी डिग्री या पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए।
आवेदक की आयु
इस जॉब के लिए 18 से 30 साल की आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं। सलेक्शन होने के बाद आवेदक को 57,700 रुपये का वेतन मिलेगा।
कैसे होगा सलेक्श्न
MPPSC Librarian की जॉब पाने के लिए आवेदक को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी उसके बाद उसे इंटरव्यूह क्लीयर करना होगा। इस प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद आवेदक का सलेक्शन होगा।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।