REET 2023: राजस्थान के युवाओं को नौकरी पाने का सुनेहरा मौका मिला है। रीट 2023 परीक्षा ने शोर्ट नोटिस जारी किया है। रीट भर्ती परीक्षा के माध्यम से 48,000 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे। आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) ने प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर पद के लिए ये भर्तियां निकाली हैं। कैंडिडेट्स को अन्य जानकारी देखने के लिए राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा – rsmssb.rajasthan.gov.in.
इस दिन से करें आवेदन
RSMSSB प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर पद के लिए 21 दिसंबर 2022 से आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2023 है। शॉर्ट नोटिस जारी करने के बाद जल्द ही डिटेल्ड जानकारी भी प्रकाशित की जाएगी। अंतिम तारीख निकलने के बाद सबमिट किए जाने वाले आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन योग्यता
आरएसएमएसएसबी लेवल वन टीचर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास डीएलएड या बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए साथ ही कैंडिडेट को रीट परीक्षा भी पास होना चाहिए। लेवल टू टीचर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का बीएड, बीएलएड के साथ रीट परीक्षा पास होना जरूरी है।
Also Read: JEE Main Exam 2023: जनवरी महीनें की इन तारिखों पर होगी जेईई मेन की परीक्षा, जानिए पूरी जानकारी
परीक्षा की तारीख
शोर्ट नोटिस के अनुसार एग्जाम 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच आयोजित किया जा सकता है। डिटेल्ड नोटिस जारी होने के बाद ही जानकारी पक्की हो सकती है। कैंडिडेट्स लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
रीट 2022 पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्शन
बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान ने रीट परीक्षा 2022 पास करने वाले कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड ने पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट करने के लिए एप्लीकेशन मांगे हैं। एग्जाम क्लियर कर लेने वाले कैंडिडेट्स को रीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट करने के लिए आवेदन करना होगा। इसकी कॉपी सेंटर पर दिखाने के बाद ही वे पासिंग सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकेंगे। उम्मीदवार डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर से सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकते हैं।
Also Read: Gujarat: नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा यह मेडिकल कॉलेज, सरकर की तरफ से मिली मंजूरी
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।