BHU Recruitment 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सहित विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

BHU Recruitment 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से बीएचयू ने आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए Banaras Hindu University द्वारा कुल 307 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें प्रोफेसर के 85, एसोसिएट प्रोफेसर के 133 और असिस्टेंट प्रोफेसर 89 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

आवेदन संबंधित तारीख

आपको बता दें कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में निकली वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़ लें। मालूम हो कि फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अधूरी जानकारी के साथ भरा हुआ फॉर्म भी अस्वीकृत होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि BHU द्वारा 31 जुलाई तय की गई है। अभ्यर्थी इस तिथि को 31 जुलाई शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाही दी जाती है कि वे एप्लीकेशन के लिए तय समय की बीच में ही यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को भर लें।

ये भी पढ़ें: UP B.Ed Result 2023: घोषित हुआ यूपी बीएड एंट्रेंस रिजल्ट, इस लिंक से देखें दाखिला लेने की प्रोसेस

आवेदन शुल्क संबंधित डिटेल्स

जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क तय किए गए हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को बड़ी छूट दी गई है। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के आवेदकों को ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से 1000 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन शुल्क में छूट दी गई है। यानी इन्हें आवेदन शुल्क नहीं लगेगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध वैकेंसी संबंधित नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।

ये भी पढ़ें: Education Loan: हायर एजुकेशन के लिए लोन ले रहे हैं तो, इन बातों का रखें ध्यान, जानें दस्तावेज से लेकर क्या होनी चाहिए योग्यता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version