NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) में नौकरी (Naukri) की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। एनपीसीआईएल ने ट्रेड अपरेंटिस पद पर बंपर भर्ती निकाली है। इन भर्ती को अपरेंटिस अधिनियम, 1961 और अप्रेंटिसशिप नियम, 1992 के तहत निकाली गई हैं। इसके तहत, कुल 50 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इन भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 27 जून से शुरू है। ऐसे में इन पदों को लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 जुलाई 2023 तक एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट www.npsilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए सभी बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन के लिए तय अंतिम तिथि से पहले एप्लीकेशन फॉर्म भर लें। इसके बाद आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि उक्त नियुक्तियां परमाणु ऊर्जा स्टेशन प्लांट साइट, नरोरा, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) के लिए निकाली गई है। भर्ती संबंधित जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फिटर ट्रेड में 25 और इलेक्ट्रीशियन में 16 के पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। वहीं, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक में 09 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर एप्लीकेशन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा तया की गई है। बताया गया है कि इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 14 साल और अधिकतम आयु 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इनमें छुट दी गई है।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
आपको बता दें कि इन भर्ती के लिए एप्लीकेशन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआईटी सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद, अभ्यर्थी एनपीसीआईएल की वेबसाइट www.npsilcareers.co.in पर आवेदन पत्र को जमा कर पाएंगे। वहीं, इन भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी आधिकारिक अधिसूचना को देखें।
ये भी पढ़ें: School Holidays 2023: इस राज्य ने किया स्कूल की छुट्टियों ऐलान, जानें कब तक रहेगा अवकाश
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।