AIIMS Raebareli Recruitment 2023: एम्स में जूनियर रेजिडेंट की निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

AIIMS Raebareli Recruitment 2023: एम्स रायबरेली में नौकरी के अवसर का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में जूनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। संस्थान द्वारा जारी नोटिफिकेशन में उक्त वैकेंसी की जानकारी साझा की गई है। इन पद पर एप्लीकेशन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को ऑफिसियल वेबसाइट aiimsrbl.edu.in पर जाकर विजिट करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदक 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि ये तारीख एप्लीकेशन के लिए अंतिम तिथि भी है। ऐसे में इस भर्ती के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे संस्थान द्वारा आवेदन को लेकर तय तिथि के बीच में ही एप्लीकेशन प्रकिया को पूरी कर लें। अन्यथा बाद में आवेदन फार्म को स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

AIIMS Recruitment 2023: कौन कर सकता है अप्लाई?

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के जरिए जूनियर रेजिडेंट के 40 पद के लिए भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन करने वाले अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस होना अनिवार्य है। वहीं, भर्ती बोर्ड द्वारा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। इनसे अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी इस वैकेंसी के लिए आवेदन के योग्य नहीं माने जाएंगे। वहीं, अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा / दस्तावेज – सत्यापन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए 20 अगस्त, 2023 को लिखित परीक्षा का आयोजन की जाएगी।

ये भी पढ़ें: World’s Toughest Exams: दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में भारत के तीन एग्जाम शामिल, देखें खास रिपोर्ट

AIIMS Raebareli Jr Resident Recruitment 2023: भर्ती विवरण

मालूम हो कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। जानकारी के लिए बता दें कि इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 56,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाही दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें। भर्ती से सम्बन्धित जानकारी या ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की अन्य सहायता के लिए एम्स रायबरेली की हेल्पलाइन 0535-2704415, 2704411 पर कॉल या आइडी recruitment@aiimsrbl.edu.in पर ईमेल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: GATE 2024 Registrations: गेट एग्जाम के लिए जल्द कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन,यहां देखें पूरी डिटेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version