Sarkari Naukri: India Post GDS के बंपर पद पर चल रही है भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट लिंक

India Post GDS Recruitment 2023: 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। ऐसे में उनके लिए जरुरी सूचना है। इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक के पद पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन प्रकिया 3 अगस्त से शुरु हो गई है। इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए एप्लीकेशन कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए देश के लगभग सभी राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पद भरे जाएंगे। जीडीएस के कुल 30,041 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उक्त बात की जानकारी भर्ती से संबंधित जारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

इन राज्यों में India Post GDS की होगी भर्ती

इस भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी 23 अगस्त 2023 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इसमें फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही निर्धारित है। भारतीय डाक विभाग द्वारा उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और अन्य अन्य डाक सर्किल में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक के 30 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करना होगा। वेबसाइट के जरिए इस वैकेंसी के लिए आवेदक एप्लीकेशन कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: UPSSSC PET Recruitment 2023: यूपी पीईटी परीक्षा नोटिफिकेशन घोषित, आवेदन करने से पहले जानें लें सभी जरूरी बातें

India Post GDS Recruitment 2023 डिटेल्स

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। एप्लीकेशन शुल्क के तौर पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी और एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में बड़ी राहत दी गई है। इन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार दिव्यांग वर्ग और महिला उम्मीदवार भी फ्री में एप्लीकेशन करने के लिए पात्र हैं। मालूम हो कि इस वैकेंसी के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो और अपने सर्किल से सम्बन्धित आधिकारिक भाषा एक विषय के रुप में पढ़ें हों। इसके अलावा बता दें कि अभ्यर्थियों की आयु एप्लीकेशन की आखिरी तारीख यानी 23 अगस्त को 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। India Post GDS Recruitment 2023 से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in देखें।

ये भी पढ़ें; Priya Varghese Case: CM विजयन के PS की पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जानिए नियुक्ति को लेकर क्यों मचा है बवाल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version