UCIL Recruitment 2023: यूसीआईएल में इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, बिना कहीं जाए ऐसे करें आवेदन

UCIL Recruitment 2023

UCIL Recruitment 2023

UCIL Recruitment 2023: अगर आपने इंजीनियरिंग की है और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यूसीआईएल यानी यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में बंपर वैकेंसी निकली है। इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। मालूम हो कि इन पद पर एप्लीकेशन की प्रकिया विगत कई दिनों से चल रहे हैं और अब आवेदन करने की अंतिम तिथि करीब है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द ही इन पद पर आवेदन कर दें, अन्यथा बाद में इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। जानकारी हो कि इन वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन करने की अंतिम तिथ 18 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 122 रिक्त पद पर नियुक्ति की जाएगी।

इन एड्रेस पर पहले भेजे एप्लीकेशन

UCIL Recruitment 2023 के आवेदन हेतू इच्छुक व पात्र अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसका पता ये है – ucil.gov.in. मालूम हो कि आवेदन की अंतिम तिथि के पहले अभ्यर्थी का एप्लीकेशन नीचे दिए एड्रेस पर पहुंच जाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसकी जानकारी भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन में दी गई है। आपको बता दें कि आवेदन करने बाद एप्लीकेशन को यहां बताए जा रहे एड्रेस पर भेजना है। ध्यान रहे कि ये 18 अगस्त के पहले यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के एड्रेस पर पहुंच जाना चाहिए। ऐसा करने के लिए पता इस प्रकार है – महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन/कार्मिक और आईआर/कॉर्पोरेट प्लानिंग) यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, (भारत सरकार का उद्यम) पी.ओ. जादुगुड़ा माइंस, जिला- सिंहभूम पूर्व, झारखंड – 832 102. भर्ती संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढें: MBBS Admission: कानपुर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग की तारीख बढ़ी, ये है आखिरी दिन, जल्दी करें

ऐसे होगा सिलेक्शन

जानकारी हो कि इन पद पर चयन को लेकर भर्ती बोर्ड द्वारा कई चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी, फिर ग्रुप डिस्कसन और अंत में पर्सनल इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। सभी चरण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन इन पदों पर होगा। ध्यान दें कि ये वैकेंसी झारखंड के लिए है। इन भर्ती के लिए आवेदन हेतू जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का एप्लीकेशन शुल्क भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीड्ब्ल्यूडीबी और महिला अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन शुल्क नहीं देना है।

ये भी पढ़ें: MP NEET UG काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम जारी, इस लिंक से करें चेक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version