IIM Bodh Gaya: अच्छी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। बता दें कि, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट बोध गया ने फैकेल्टी के पदों पर भर्तियां निकाली है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट यानी आईआईएम में रिक्वायरमेंट ड्राइव के जरिए प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर आदि के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
अप्लाई करने की लास्ट डेट
ऐसे में अगर आप भी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा निकाली गई भर्तियों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आईआईएम बोध गया के फैकेल्टी पद पर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि, इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 मार्च 2023 है। इसके बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसलिए आप लास्ट डेट से पहले ही अपने आवेदन फॉर्म को भर दे।
शैक्षिक योग्यता और अनुभव
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारा निकाली गई वैकेंसी कुल 45 पदों पर है। इसमें ऐसी के लिए 11 पद, एसटी के लिए 6 पद, एनसी-ओबीसी के लिए 17 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 8 पद और पीडब्ल्यूडी के लिए 3 पद रखे गए हैं। अगर आप इन पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं तो, हर पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता और अनुभव आदि पद के अनुसार अलग-अलग है।
Also Read: Jobs 2023: यूपी सरकार ने इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 65 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
2 लाख रूपए तक की सैलरी
ऐसे में आप आईआईएम बोध गया ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि इन पदों पर इंटरव्यू के जरिए आ जाएगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के लिए सैलरी पदों के हिसाब से तय की गई है। प्रोफेसर पद पर महीने के 1,59,000 रुपये से लेकर 2,20,200 रुपये तक सैलरी है। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर पद पर 1,39,600 रुपये से लेकर 2,11,300 रुपये तक सैलरी मिलेगी। इसी तरह अन्य पदों के लिए भी अच्छी खासी सैलरी रखी गई है।
Also Read: Sarkari Naukri की कर रहे हैं तलाश तो इस सैनिक स्कूल में निकली बंपर भर्ती, ये रही पूरी डिटेल
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।