CRPF Recruitment 2023: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। CRPF ने कॉन्सटेबल के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। ये वैकेंसी कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के पदों पर निकाली गई है। वे अभ्यर्थी जो इन पद के लिए एप्लीकेशन करना चाहते हैं, उन्हें सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर बताए गए प्रारूप में उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ कॉन्सटेबल वैकेंसी डिटेल्स
आपको बता दें कि ये भर्तियां मिनिस्ट्री ऑफ ऑफिस अफेयर्स, ऑफिस ऑफ द इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, छत्तीसगढ़ सेक्टर, Central Reserve Police Force ने निकाली हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9212 पद पर भर्ती की जाएगी। इन पदों में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 9105 रिक्तियां और महिला अभ्यर्थियों के लिए 107 रिक्तियां शामिल हैं। पदों पर एप्लीकेशन के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 27 मार्च 2023 से सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2023 तक चलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ कॉन्सटेबल के लिए चयन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा। उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को छूट का भी प्रावधान है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजित की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा 1 से 13 जुलाई, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 20 जून से 25 जून, 2023 के बीच जारी किया जाएगा। मालूम हो कि वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के अलावा, भर्ती प्रक्रिया में PST, और PET, टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट देना होगा।
ये भी पढ़ें: GATE 2023 Result देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक, जानें पूरा प्रोसेस
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।