India Post GDS Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर है। बीते कुछ समय पहले भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (GDS )के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी जिसके लिए एप्लीकेशन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 दिन बुधवार तय की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किए हो, उनके लिए आखिरी मौका है। जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे जल्दी से आवेदन कर दें। ऐसा करने के लिए अभ्यर्थियों को इंडिया पोस्ट के जीडीएस एप्लीकेशन पोर्टल पर जाना होगा। जिसका पता है- indiapostgdsonline.cept.gov.in. जानकारी हो कि इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इस भर्ती संबंधित आवेदन फॉर्म को भरा जा सकता है।
India Post GDS Recruitment 2023: ये है भर्ती डिटेल्स
आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए 30041 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। ध्यान दें कि India Post ने ये भर्ती हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, तमिलनाडु सहित 23 रीजन के लिए निकाली है। जिन पदों पर भर्तियां होंगी, उसमें एक पद डाक सेवक का भी है। इन पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 40 साल तक होनी चाहिए। इसके अलावा अच्छी बात यह है कि कैटेगरी के मुताबिक उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
India Post GDS Recruitment 2023: ये है भर्ती के लिए योग्यता
बता दें कि इस वैकेंसी के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त 2023 तय की गई है। आवेदन में 26 अगस्त तक करेक्शन किया जा सकेगा। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 के लिए एजुकेशन क्लॉलिफिकेशन 10वीं कक्षा पास रखी गई है। साथ ही अभ्यर्थियों को स्थानीय भाषा का ज्ञान एवं कंप्यूटर और साइकिल चलाने का ज्ञान होना अनिववार्य है। इस भर्ती संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।