Telangana High Court में निकली 1226 पदों पर भर्ती, 7वीं पास युवा भी कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

Telangana High Court Office Subordinate Recruitment 2023: नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां अगर आप कक्षा 7 से कक्षा 10 के बीच की कोई परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास हैं तो आपके लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। मालूम हो कि तेलंगाना उच्च न्यायालय ने कार्यालय अधीनस्थ पद पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार तेलंगाना उच्च न्यायालय के आधिकारिक वेबसाइट tshc.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। इसलिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि निर्धारित तिथि से पहले आवेदन प्रकिया को पूरी कर लें।

1226 पद पर निकली बंपर वैकेंसी

गौरतलब है कि तेलंगाना हाई कोर्ट ने इस भर्ती अभियान के जरिए 1226 पद पर वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को कक्षा 7 से कक्षा 10 के बीच की कोई परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य रखा गया है। इस सबके बीच ध्यान देने वाली बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10वीं कक्षा से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के आवेदन को पात्र नहीं माना जाएगा। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 34 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें: UPSC IFS मुख्य परीक्षा 2022 DAF II भरने की ये है आखिरी तारीख, upsc.gov.in पर करें आवेदन

परीक्षा शुल्क और सैलरी

बता दें कि इस वैकेंसी के लिए फॉम भरने करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में थोड़ी छूट दी गई है। इसके बाद भी आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए 400 रुपये के शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। काम की बात यह है कि इन पद पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी अच्छी होगी। बताया गया है कि 19 हजार रुपये से लेकर 58, 850 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: Best Schools in Lucknow: ये हैं लखनऊ के बेस्ट स्कूल, जो पढ़ाई के साथ बेहतर फेसिलिटी में भी हैं अव्वल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version