Rajasthan Recruitment 2023:राजस्थान सरकार ने सफाई कर्मचारी के पदों पर 13164 भर्तियां निकाली हैं। अपनी योग्यता अनुसार उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2023 है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ldg.urban.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। अधिसूचना के अनुसार आवेदक को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश अनुसार स्थापित स्वायत्तशासी संस्था/अर्ध-सरकारी संस्थान में एक वर्ष तक कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।
आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए। और अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए आयुसीमा में नियमानुसार छुट दी गई है।
आवेदन की फीस और चयन प्रक्रिया
अनारक्षित और ओबीसी वर्ग की आवेदन फीस- 600 रुपये है। वहीं आरक्षित वर्गों के लिए 400 रुपये शुल्क देना होगा। बता दें इन पदों पर नियुक्ति के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। केवल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर होगा सेलेक्शन। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना जरूर पढें।
आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इससे एक नया पेज खुल जाएगा।
अब अपनी डिटेल्स भरें। आवश्यक स्कैन डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। और सबमिट करें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।