Railway Recruitment 2023:बालासोर जैसे ट्रेन हादसों को रोकने के लिए सरकार हुई सक्रिय, रेलवे पदों की नियुक्ति के लिए चलेगा अभियान

Indian Railways

Indian Railways

Railway Recruitment 2023:रेलवे एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है..इस अभियान के जरिए सुरक्षा श्रेणी में पद्दोन्नति की खाली स्थानों को भरा जाएगा। सोमवार को रेलवे बोर्ड ने ‘विशेष अभियान’ चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के जरिए बंपर भर्तियां होंगी।दअरसल ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर दुर्घटना के बाद रेलवे अब सक्रिय हुआ है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के अधिकारियों को अंतरिम आदेश दिया है कि समय-समय पर पदोन्नति रिक्तियों को भरना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:RPSC Answer Key:सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा की सामान्य ज्ञान की उत्तरकुंजी जारी, इस लिंक से करें चेक

इन पदों पर होगी नियुक्ति

बोर्ड ने रेलवे को चयन / गैर चयन/ट्रेड टेस्ट/ एलडीसीई (सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा)/ जीडीसीई (सामान्य विभाकीय प्रतियोगी परीक्षा) जैसे पदोन्नति के सभी तरीकों का इस्तेमाल करना जरूरी है। जिससे खाली पदों को भरा जा सके। रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे को अपने खाली पदों की सूची तैयार करने और उन पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू करने के आदेश दिए हैं।

रेलवे बोर्ड ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि जोनल रेलवे गूगलशीट पर मासिक प्रमोशन, और तिमाही लक्ष्यों से संबंधित आंकड़े को अपडेट नहीं करता हैं। बोर्ड का कहना है कि इस शीट के जरिए रेलवे में खाली पड़े पदों का एक केंद्रीय डेटाबेस तैयार करती है। बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से डेटा भरने को कहा है।

एक लाख से अधिक पदों पर होगी भर्ती!

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने 2022 दिसंबर में राज्यसभा में रेलवे में खाली पदों की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि भारतीय रेल में 312000 गैर राजपत्रित पद खाली प़ड़े थे। जिनमें सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कुल 14815 और यातायात परिवहन विभाग में 62264 पद शामिल थे। सबसे अधिक सिविल इंजीनियरिंग विभाग में पद खाली थे। बालोसोर के बहनगा बाजार रेलवे स्टेशन जहां भयंकर रेल हादसा हुआ था, वहां के लिए भी रेल मंत्री ने राज्यसभा में बताया था कि 17811 अराजपत्रित पदें खाली हैं। 3 फरवरी 2023 तक 150 राजपत्रित पद खाली हैं। बतादें कि 2019 में रेलवे ने अभियान चलाकर खाली पड़े पदों पर भर्तियां शुरू की थी।जिनपर चयनित उम्मीदवारों की फिलहाल नियुक्ति की जा रही है। इस विशेष अभियान के तहत राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर में एक लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती हो सकती है।बता दें बालासोर में हुए रेल हादसे में 275 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें:Pandit Deendayal Upadhyaya Management College ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में हुआ शामिल

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version