Punjab: मान सरकार करेगी शिक्षा विभाग में नियुक्तियां, 3900 से ज्यादा पदों पर होगी अध्यापकों की भर्तियां   

Punjab: नए साल के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिक्षा विभाग में 3900 से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियों का ऐलान किया है। आप सरकार ने लुधियाना के मास्टर कैडर पर 3910 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपने का फैसला किया है। इससे पहले भी मान सरकार ने पुलिस विभाग में हर साल भर्ती निकालने का ऐलान किया था। इसी को लेकर अब उन्होंने शिक्षकों को नौकरी के नियुक्ति पत्र देने की बात कहा है। इसको बीच आज सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया कि शिक्षा विभाग में 3900 से ज्यादा पदों पर अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी। सीएम मान ने शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए कई कदम भी उठाए हैं और नए साल पर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का तोहफा भी दिया है।

Also Read- SBI Clerk Prelims Result 2022: जारी हो चुके हैं परिणाम, इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं चैक

पुलिस विभाग में भी भर्तियां होंगी शुरू

आपको बता दें कि अब पंजाब का मान सरकार ने नए साल पर ही युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर दे रही है। इसी को लेकर मान सरकार ने कहा है कि अब पंजाब के पुलिस विभाग में भी भर्तियां की जाएंगी और हर साल में जनवरी से भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर अक्टूबर तक पूरा किया जाएगा।

पंजाब सरकार के पुलिस विभाग में भर्ती के इस फैसले से राज्य के युवा नौकरी के लिए विदेश में जाने से भी बचेंगे। क्योंकि पंजाब में अधिकतर युवा लड़के रोजगार न होने के कारण विदेश में जाने की चाह रखते हैं। पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया के इस फैसले को कैबिनेट बैठक में भी मंजूरी मिल चुकी है।

सीएम मान ने ट्वीट कर यह लिखा

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया कि “वादे के मुताबिक हम नई साल की शुरुआत रोजगार के साथ करने जा रहे हैं। आज हम लुधियाना में मास्टर कैडर के 3910 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रहे हैं। मैं पंजाबियों को विश्वास दिलाता हूं कि सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा। इस नए साल से मेरी सरकार रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और व्यवसाय को प्राथमिकता देगी।”

Also Read- AISSEE 2023 Exam: सैनिक स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, इस दिन होगा एग्जाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version