Police Recruitment 2023: देश में आज सबसे बड़ी समस्यों में बेरोजगारी भी शामिल है। लोगों के पास नौकरी नहीं है, इसलिए वे बिजनेस की ओर देखते हैं। ऐसे में अगर आप किसी सरकारी नौकरी को खोज रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, हम आपके लिए सरकारी नौकरी की जानकारी लेकर आए हैं।
इस विभाग में निकली हैं नौकरियां
हम बात कर रहे हैं पुलिस विभाग में निकली नौकरी के बारे में, जो लोग पुलिस में नौकरी ढूंढ रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। आपको बता दें कि ये भर्तियां असर पुलिस में निकली हैं। असम पुलिस विभाग में 900 से अधिक पदों पर भर्तियां निकली है। इन भर्तियों के लिए आवेदन किया जा सकता है, इसमें सब इंस्पेक्टर, कॉस्टेबल, सफाई कर्मचारी, टेलर आदि के लिए भर्तियां की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Google और Internet की फुल फॉर्म क्या होती है ? यहां जानिए इन फेमस शब्दों के पूरे नाम
इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने आवेदन मांगे हैं। इसके लिए विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए 8 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसका लाभ उठा सकते हैं। ये आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2023 तक जारी रहेगी। असम पुलिस विभाग ने इसके तहत 943 भर्तियां निकाली हैं।
जानिए क्या है योग्यता
यहां पर आपको बता दें कि अगर आप यहां पर आवेदन करने की सोच रहे हैं तो अलग-अलग पदों के लिए पदों के लिए योग्यता का स्तर भी अलग-अलग है। जैसे सफाई कर्मचारी के लिए 6वी पास तो कुछ पदों के लिए 10वीं पास एवं ग्रेजुएशन की योग्यता तय की गई है।
किस आधार पर होगा चयन
इस भर्ती प्रक्रिया में चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, फिजिकल प्रोफिशिएंसी और कई पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके अधिक जानकारी के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
जानिए आवेदन का प्रोसेस
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर ऐप्लीकेशन फॉर्म पर जाएं।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरें।
- सभी जरूरी दस्तावेजों को जमा करें।
- इसके बाद आगे को फॉर्म को सुरक्षित करके उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़ें: Ultrasound: क्या आप जानते हैं बिना जेल लगाए क्यों नहीं किया जाता है अल्ट्रासाउंड, ये है खास वजह
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।