Sarkari Naukri 2023: यहां ग्रेजुएटस के लिए सरकारी नौकरी की बहार, इस राज्य में तलाठी के पदों पर बंपर भर्ती

Maharashtra Recruitment 2023

Maharashtra Recruitment 2023

Maharashtra Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की सपना संजोए बैठे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर है। महाराष्ट्र राजस्व और वन विभाग में पटवारी (तलाठी) के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। बकायदा इसके लिए विभाग द्वारा भर्ती संबंधित एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि वैकेंसी के लिए आवेदन आज से ही किए जा सकेंगे। इन पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जुलाई तय की गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन करने के इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mahabhumi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए महाराष्ट्र राजस्व और वन विभाग में 4,644 पटवारी (तलाठी) पद पर वैकेंसी निकाली गई है। इसके तहत नागपुर डिवीजन में 727 पद, छत्रपति शंभाजी नगर डिवीजन (औरंगाबाद) में 939 पद, नासिक डिवीजन में 985 पद, पुणे डिवीजन में 887 पद, कोंकण डिवीजन में 838 पद और अमरावती डिवीजन में 288 पद पर नियुक्ति की जाएगी।

भर्ती से संबंधित आवश्यक शैक्षिक योग्यता

मालूम हो कि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के लिए कुछ जरुरी योग्यता निर्धारित की गई है। इन पद के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा अनिवार्यता यह है कि आवेदक को मराठी भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने में निपुण होना जरूरी है। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 25 हजार 500 रुपये से लेकर 81 हजार 100 रुपये तक की प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:ICMR Recruitment 2023: ICMR ने 79 पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन की आखिरी तारीख, यहां से करें अप्लाई

आवेदन के लिए आयु सीमा

इन वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन करने वाले आवेदक की आयु भर्ती संबंधित आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक न्यूनतम उम्र सीमा 19 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 38 वर्ष तय की गई है। इसके अलावा महत्वपूर्ण बात यह है कि एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की गई है। इन भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट mahabhumi.gov.in पर जाकर वैकेंसी संबंधित नोटिफिकेशन एक बार अवश्य पढ़ लें।

यह भी पढ़ें:Top Engineering Colleges: उत्तर प्रदेश के टॉप 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, जानें किस-किस को मिली लिस्ट में जगह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version