OSSSC Nursing Officer Recruitment 2023: ऐसे युवा जो मेडिकल की फील्ड से आते है, उनके लिए महत्वपूर्ण ख़बर है। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। इन पदों को भरने के लिए योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यहां आपको नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती से संबंधित सभी जरूरी डिटेल्स दी जी रही है। इसके लिए आपको सलाह दी जाती है कि लेख को अंत तक पढ़ें। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 27 जनवरी से शुरू होंगे। योग्य उम्मीदवार 17 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल
ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से 7000 से ज्यादा रिक्त पद भरे जाएंगे। इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 29,200-92300 रुपये है। वे उम्मीदवार जो इन पद के लिए इच्छुक और पात्र हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद आयोग की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से 7000 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले यहां दी गई जरूरी जानकारी को अवश्य पढ़ें।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
इन पद के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने जीएनएम/बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। इन भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 38 साल के बीच है। ओडिशा सब-ऑर्डिनेट स्टाफ सेलेक्शन कमीशन नर्सिंग ऑफिसर पद पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। बताया गया है कि परीक्षा 100 अंकों का होगा और हर प्रश्न के लिए 1 अंक तय किए गए हैं। वहीं, परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। भर्ती से जुड़े अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।