NITI AAYOG : देश के लिए नीति बनाने वाले नीति आयोग ने अपने यहाँ सभी छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम लागू कर दिया हैं। इस प्राग्रोम में स्नातक , परास्नातक और रिसर्च वाले सभी प्रकार के छात्र इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं और सीख सकते हैं।
कैसे करें अप्लाई ?
यदि आप भी इस प्रोग्राम का फ़ायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द नीति आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया को सही ढंग से पढ़ व समझ कर ही अप्लाई करें। इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को किसी भी प्रकार का वेतन नहीं दिया जाएगा , मतलब यह इंटर्नशिप अनपेड होगी।इस ऑफिशियल वेबसाइट workforindia.niti.gov.in पर हर महीने की पहली और दस तारीख को जाकर छात्र अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में केवल वहीं छात्र अप्लाई कर सकते है, जिन्होने देश या विदेश के किसी भी य़ूनिवर्सिटी में किसी भी कोर्स में अपना नामांकन करवा रखा हैं।
ये भी पढ़ें: Chaudhary Charan Singh University में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, देखें परिणाम
छात्रों की योग्यता
यदि छात्र पीजी का स्टूडेंट है तो उसे पहले वर्ष में पास होना तथा यूजी में 70 प्रतिशत अंक लाने जरुरी हैं। यदि छात्र यूजी का स्टूडेंट है तो उसे दूसरे वर्ष में 80 प्रतिशत अंक लाने जरुरी हैं। यदि कियी भी छात्र की अटेंड्स 75 प्रतिशत से कम है तो उन्हें कियी भी प्रकार का एक्सपियंस सटिफ्रिक्रेट नहीं दिया जाएगा।
क्या होगा काम ?
छात्रों को चयन होने के बाद उन्हें अलग-अलग विभागों सेल और डिवीजन में काम करने का मौका मिलेगा। यह इंटर्नशिप कम से कम 6 हफ्तों और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने के लिए हो सकती हैं। इससे ज्यादा यह इंटर्नशिप कोई छात्र नहीं कर सकता। इस इंटर्नशिप के दौरान छात्रों को नीति योग में किस तरीके का काम होता है , कैसे होता है ? यह सब चीजें बताई जाती हैं और सिखायी जाती हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।