NHM UP Specialist Recruitment 2023: एनएचएम उत्तर प्रदेश ने (Specialist) स्पेशलिस्ट के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए योग्य व पात्र उम्मीदवारों द्वारा आवेदन किए जा रहे हैं। इन भर्ती के लिए आवेदन करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी बात ये है कि उनके लिए उम्र सीमा में भारी छूट दी गई है। वैकेंसी के लिए 65 साल तक के पात्र व अनुभवी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी वैकेंसी के लिए तय योग्यता मापदंड को पूरा करते हों तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर फॉर्म भर दें। मालूम हो कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2023 निर्धारित की गई है। इस तारीख को शाम 6 बजे तक NHM द्वारा आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।
रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 1199 पद पर की जाएगी भर्ती
आपको बता दें कि Uttar Pradesh National Health Mission द्वारा इस इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1199 पद को भरा जाएगा। उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से कर पाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार को एनएचएम यूपी (NHM UP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – upnrhm.gov.in. वैकेंसी की विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड है। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पूर्व एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
NHM UP Specialist Recruitment के लिए कौन कर सकता है आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में Post Graduate होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास Specialist से संबंधित फील्ड में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए। हालांकि यह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबासइट पर जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ा जा सकता है। एनएचएम यूपी की स्पेशलिस्ट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 18 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: CCS University Meerut को मिला NAAC A+++ ग्रेड, कुलपति ने दी शुभकामनाएं
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।