NHAI Recruitment 2022: आज के समय में युवा नौकरी के लिए काफी कोशिश करते हैं। मगर इसके बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिलती है। कई बार युवा नौकरी के लिए वहां आवेदन करते हैं, जहां पर भर्तियां कम निकली होती है। ऐसे में उनका नंबर आने की संभावना कम रह जाती है। इस कड़ी में आपके पास नौकरी पाने का एक अच्छा विकल्प है। अगर आप किसी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ये खबर काफी जरूरी है। आपको बता दें कि इसी कड़ी में देश की जानी-मानी सरकारी संस्थान भर्तिया निकली हैं।
एनएचएआई में निकली है भर्तियां
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि कि एनएचएआई में भर्ती के लिए अधिसूचा जारी हो गई है। एनएचएआई ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि एनएचएआई खाली पड़े 29 पदों पर भर्तियां करेगा। अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप ई-मेल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
आपको बता दें कि ये भर्तियां उप-प्रबंधंक, उपाध्यक्ष, वरिष्ठ प्रबंधक और सहायक प्रबंधकों के पद के लिए निकली है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही अप्लाई करें।
Also Read- Google Job Tips: गूगल में जॉब के लिए जरूर आजमाएं ये सीक्रेट टिप्स, हो सकता है सेलेक्शन
क्या है पदों के लिए योग्यता और आयु सीमा
अगर आप ऊपर दिए गए पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये योग्यता होनी जरूरी है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट, बीई, बीटेक, डिप्लोमा, एमएससी, पीजी, सीए, सीएमए, सीएफए, पीजीडीएम और एमबीए पास होना जरूरी चाहिए। इन पदों के लिए आपकी अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष होनी चाहिए।
इतनी तारीख तक यहां करें आवेदन
आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने के बाद आपको लिखित परीक्षा के दौर से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवार का चयन होगा। उम्मीदवारों को 31 दिसंबर तक आवेदन करना होगा। उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र ravinder.nhlml@nhai.org पर भेजना होगा। उम्मीदवारों को ये पत्र nhai.gov.in पर मिल जाएगा।
Also Read- 10th Pass Govt Jobs: आर्मी में इन 4 पदों के लिए भर्ती, 10वीं पास छात्रों के लिए है एकदम सुनहरा मौका
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।