NHSRCL Recruitment: सिविल इंजीनियर और मैनेजर के पदों पर यहां निकली हैं बंपर भर्तियां, लाखों में वेतन, जल्द करें अप्लाई

National High Speed Rail Corporation

National High Speed Rail Corporation

NHSRCL Recruitment: नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन (National High Speed Rail Corporation) ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी की है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सिविल इंजीनियर्स, मैनेजर समेत कुल 64 पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसके बाद ही उनका चयन होगा।

इन पदों पर आवेदन करने की प्रकिया चली हुई है, जो 02 मई 2023 से शुरू हो गई थी। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 निर्धारित की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियर और मैनेजर के कुल 64 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें टेक्निशियन के 08 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा, जूनियर इंजीनियर के 08 पद, जूनियर मैनेजर सिविल के 12 पद, जूनियर इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल के 21 पद, असिस्टेंट मैनेजर के 11 और असिस्टेंट मैनेजर प्लानिंग के 02 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

आयु सीमा (Age Limit)

असिस्टेंट मैनेजर, सिविल के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। साथ ही 4 साल का अनुभव जरूरी है वहीं, असिस्टेंट मैनेजर, एचआर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमबीए की डीग्री होनी चाहिए। इसके लिए 4 साल का अनुभव मांगा गया है। वहीं, अलग-अलग पद के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है। इसमें 20 साल से ज्यादा उम्र वाले ही आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bihar Agricultural University में खुला नौकरियों का पिटारा, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन…मिलेगी मोटी सैलरी

ऐसे होगा चयन

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर इंटरव्यू के बाद उम्मीदवार का चयन होगा।

इतना मिलेगा वेतन (Salary)

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए Assistant Manager के पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को बेसिक सैलरी 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक दी जाएगी। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तो का लाभ भी मिलेगा।

ये भी पढे़ं: Bihar University स्नातक के दूसरे पार्ट के लिए जल्द जारी होगा शेड्यूल, जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version