MAHA DMA Recruitment 2023: इंजीनियरिंग करके नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इन भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। डायरेक्ट्रेट ऑफ महाराष्ट्र म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन ने 1782 विभिन्न पद पर वैकैंसी निकाली है। मालूम हो कि इन पदों पर एप्लीकेशन की प्रकिया पहले से चल रही है। वहीं, आवेदन की अंतिम तारीख भी करीब आ गई है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए कुछ अहम जानकारी है। इसे समय रहते पूरा कर लें नहीं तो ये मौका हाथ से छूट सकता है। वे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए पात्रता मानदंड को पूरी करते हैं और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे शीघ्र आवेदन प्रकिया को पूरी कर लें। ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2023 है।
MAHA DMA Recruitment 2023: ये है वैकेंसी डिटेल्स
भर्ती संबंधित जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक महाराष्ट्र म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा कुल पद 1782 पद पर योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत सिविल इंजीनियर के 391 पद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 48 पद, कंप्यूटर इंजीनियर के 45 पद, सिवरेज एंड सेनिटेशन इंजीनियर के 65 पद, एकाउंटेंट/ऑडिटर के 247 पद, टैक्स एस्समेंट एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 579 पद, फायर ऑफिसर के 372 पद, सेनिटेशन इंस्पेक्टर के 35 पद पर नियुक्तियां की जाएगी।
MAHA DMA Recruitment 2023: क्या है आवेदन के लिए पात्रता
आपको बता दें कि इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित फील्ड में बीई, बीटेक, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। वहीं, भर्ती के लिए एप्लीकेशन करने वाले आवेदन की आयु 21 से 38 साल के बीच होनी चाहिए। यहां जानने योग्य बातें ये है कि आरक्षित श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। भर्ती के लिए आवेदन हेतू आवेदक को mahadma.maharashtra.gov.in पर विजिट करना होगा। जानकारी हो कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रकिया केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जा सकते हैं। इसके अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।