Sarkari Naukri 2023: इस महीने नौकरियों की भरमार, यहां जानें किस विभाग में कितनी वैकेंसी

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sarkari Naukri 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन से लेकर मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड तक कई सरकारी संस्थानों में बंपर भर्ती निकली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया तक सब अलग है। इस लेख में भर्तियों के लिए तय किए गए मापदंड के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेख को अंत तक पढ़ें।

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में मैनेजर और इंजीनियर के पद पर वैकेंसी

आपको बता दें कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने मैनेजर और इंजीनियर के पद पर बंपरी वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 39 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार mazagondock.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस वैकेंसी से जुडे अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रकिया 20 जनवरी से ही शुरू है। इस भर्ती के लिए आवेदक 19 फरवरी तक एप्लीकेशन भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

डीआरडीओ में अपरेंटिस के पद पर निकली बंपर भर्ती

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार के लिए जरुरी जानकारी है। संस्थान ने अपरेंटिस के पद पर इच्छुक व पात्र उम्मीदवार से आवेदन मांगे हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 21 पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए योग्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि ये वैकेंसी डिफेंस साइंटिफिक इन्फॉर्मेशन एंड डॉक्यूमेंटेशन सेंटर, DESIDOC के लिए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया 28 जनवरी 2023 से ही शुरु है। जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पहले आधिकारिक वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन हेतू रजिस्टर करें। बताया गया है कि इस भर्ती के लिए चयन साक्षात्कार के जरिए होगा। वैकेंसी के लिए लाइब्रेरी साइंस एंड इंफॉर्मेशन में डिग्री या डिप्लोमा किए उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म इस ईमेल आईडी पर भेजें – hrd.desidoc@gov.in.

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version