Jobs: भारत समेत दुनिया के अधिकतर देश अब कोरोना महामारी से उबर चुके हैं। ऐसे में दुनिया की कई बड़ी कंपनियां जहां पर अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। वहीं, भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, भारत के रोजगार के क्षेत्र के लिए एक रिपोर्ट में बड़ा दावा किया जा रहा है।
फ्रेशर्स को आने वाले समय में मिलेंगी बंपर नौकरियां
भारत में नौकरी की खोज कर रहे तमाम फ्रेशर्स को आने वाले कुछ महीनों में अच्छे स्तर पर नौकरी मिलने की संभावना जताई गई है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद रोजगार की तलाश में युवाओं को एक बड़ी राहत मिली होगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत की 62 फीसदी कंपनियां नए और कुशल युवाओं को रोजगार देने के लिए तैयार हैं। साथ ही फ्रेशर्स का मार्गदर्शन करने को भी तैयार है।
इन एरिया में मिल सकती है फ्रेशर्स को नौकरी
आपको बता दें कि रिपोर्ट में बताया गया है कि फ्रेशर्स को इस साल जनवरी से लेकर जून तक के महीने में 62 फीसदी कंपनियां फ्रेशर्स को नौकरी देने की इच्छा रखती है। इसके साथ ही रिपोर्ट में उन क्षेत्रों की भी जानकारी दी गई है, जहां पर इनका अवसर मिल सकते हैं। इन क्षेत्रों में सोशल मीडिया स्पेशेलिस्ट, कंटेंट राइटर, क्लाउड डेवलपर, इंवेस्टमेंट बैंकिंग असेसोसिएट, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, बायोमेडिकल इंजीनिरयर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कॉरपोरेट फाइनेंस आदि शामिल हैं।
फ्रेशर्स के लिए नंबर है बैंगलुरु
इसके साथ ही फ्रेशर्स को अपनी कंपनी में हायर करने वाले तीन उद्योग हैं। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी सबसे अधिक 67 फीसदी, ई-कॉमर्स औऱ टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स 52 फीसदी और टेलीकम्युनिकेशंस 51 फीसदी का नंबर आता है। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, अगर शहरों की बात करें तो 75 फीसदी के साथ बैंगलुरु फ्रेशर्स को नौकरी देने के मामले में सबसे ऊपर आता है। इसके बाद मुंबई 56 फीसदी और दिल्ली 47 फीसदी के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है।
भारत के आर्थिक विकास के लिए ये रिपोर्ट एक बड़ी राहत की तरह है। दुनियाभर में बढ़ती अशांति और आर्थिक मंदी के बीच देश की 62 फीसदी कंपनियों द्वारा फ्रेशर्स को हायर करना काफी बढ़िया है। हालांकि, आने वाले समय में इसे असलियत में होते देखना अभी दूर है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।