Jobs News: पुरे भारत में सबसे बड़ा मुद्दा अभी बना हुआ है रोजगार का क्योंकि पुरे देश में रोजगार को लेकर सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। भारत के आधे से ज्यादा युवा बेरोजगार हैं और उच्च स्तर की पढ़ाई करने के बाद भी युवा रोजगार के लिए भटकना पड़ता है। बड़े कॉलेज से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसी पढ़ाई के बाद भी युवा रोजगार पाने में असमर्थ है। लेकिन शिक्षा से जुड़ी एजेंसी एआइसीटीई पुरे भारत देश से बेरोजगार के मुद्दा को खत्म करने में लगी हुई है।
अच्छी गुणवत्ता की पहल
भारत में सभी को रोजगार मिले और अच्छे कॉलेज से जो भी डिग्री ले रहा है उनको रोजगार मिले इसके लिए इसके लिए एआइसीटीई ने सभी छात्रों की गुणवत्ता और ज्ञान को और बेहतर बनाने के लिए परख स्किम पर तेज़ी से काम शुरू हो गया है। इस स्किम में छात्रों को उनके पढ़ाई के हिसाब से नई तकनीक, सोच और रटने की बजाय छात्रों को उनके समस्या को सुलझाने के लिए तैयार किया जाएगा। इसी के साथ छात्रों को अपने कोर्स के दौरान हर साल उन्हें अपनी स्किल पर और काम करने और अपनी गुणवत्ता को मौका मिलेगा।
परख स्कीम से सुधरेगी हालत
कॉलेज के छात्रों की प्रतिभा में सुधार के लिए एआइसीटीई ने परख स्कीम पर काम पिछले अप्रैल से ही कर दिया था। सभी जो छात्र परख स्कीम के अंदर आते हैं उन सभी छात्रों की क़्वालिटी को परखने के लिए कुछ मानक तैयार किए गए हैं। पुरे विश्व में सबसे बेस्ट कॉलेज जो अमेरिका में है वह है स्टेनफोर्ड और इस कॉलेज से मिलकर परख स्कीम पर काम किया जा रहा है और पाया गया की इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट जैसी पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को अमेरिका, रूस और चाइना जैसे देशों के छात्रों से बहुत निचे पाया गया।