Jobs: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे 10वीं के उम्मीदवारों के लिए पंजाब में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। पंजाब सबऑर्डिनेट सिलेक्शन सर्विस बोर्ड ने बीते दिनों एक नोटिफिकेशन जारी कर 200 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली थी। जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानि 30 दिसंबर है। ये अभियान राज्य में असिस्टेंट ट्रेजरर, गैलरी असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट सहित कई पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है।
योग्यता
इस भर्ती के माध्यम से पंजाब में कुल 227 पद पर भर्तियां की जाएंगी। जिनमें गैलरी असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई अलग पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पद अनुसार 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास होना चाहिए।
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 साल से लेकर 37 साल के मध्य होनी चाहिए।
सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये से लेकर 35,400 रुपये तक का प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को भर्ती के लिए 1 हजार रुपये का शुल्क अदा करना होगा। जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को वेतन भुगतान में कुछ प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
ऐसे करें अप्लाई
1: उम्मीदवार पीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं
2: होम पेज पर सम्बंधित भर्ती के लिए लिंक पर क्लिक करने
3: फिर अधिसूचना में “ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें
4: इसके बाद अपने आप को रजिस्टर करें
5: फिर लॉगिन कर आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें
6: अब जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें
7: फिरउम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें
8: अंत में अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें
Also Read: युवाओं को नए साल पर मिल रहा तोहफा, सरकार ने Home Guard Bharti 2023 की निकाली बंपर भर्तियां
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।