Job Tips: आज के समय में कठिन प्रतिस्पर्धा के चलते अच्छी नौकरी पाना बहुत कठिन है। एक बार नौकरी लग जाने के बाद उसे बरकरार रखना नई परेशानी बन गई है। नई जगह नौकरी लगने पर नए ऑफिस में जाने से पहले बहुत सी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। कई बार ऑफिस में काम करते वक्त हम गलती से कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं जो हमे नहीं करना चाहिए।
ऑफिस में ज्यादा बातें शेयर करना
नए ऑफिस में कभी भी किसी भी तरह की अपनी पर्सनल बातें किसी से भी शेयर न करें। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को हमेशा अलग-अलग ही रखना चाहिए। इससे आपके करियर में भी कोई बाधा नहीं आएगी। वहीं अपनी पर्सनल बातें शेयर करने से कई बार ऑफिस में आपके बारे में अफवाहें भी फैल सकती हैं। जो आपका इम्प्रेशन खराब कर सकती है।
Also Read: Career Tips: कामयाबी में रूकावट बन सकती हैं ये तीन आदतें, आज ही बना लें इनसे दूरियां
डेड लाइन ब्रेक करना
एम्प्लॉई को ऑफिस में अपने किसी भी काम, प्रोजेक्ट या फिर टारगेट को दिए गए डेड लाइन तक पूरा करना होता है। ऑफिस में हमेशा समय से पहुंचना ही आपको प्रोफेशनल बनाता है। अगर कोई एम्प्लॉई समय का पाबंद नहीं है तो इससे उनकी पर्सनलिटी पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।
कलीग के साथ अच्छे से दुर्व्यवहार करना
नए ऑफिस में किसी से भी किसी भी तरह का दुर्व्यवहार करना आपकी इमेज का बेहद नेगेटिव बनाएगा। ऑफिस में अपने साथियों के साथ अपने संबंध बिलकुल खराब न करें। चाहे वो आपके जूनियर हों या फिर सीनियर। उससे अच्छा व्यवहार करें और इज्जत दे।
ऑफिस में ज्यादा फोन इस्तेमाल करना
ऑफिस में नए हैं या पुराने ऑफिस में अपने फोन को खुद से थोड़ा दूर रखें। बार बार अपना फोन इस्तेमाल करते हुए अगर आप किसी की नजरों में आ जाते हैं तो आपका इम्प्रेशन बेहद गलत पड़ सकता है। आपको लापरवाह व्यक्ति का टेग तक मिल सकता है। साथ ही आप बेहद अनप्रोफेशनल भी कहलायेंगे।
Also Read: Teacher Recruitment 2022: हरियाणा में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए अप्लाई करने की लास्ट डेट
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।