Job: किसी भी पढ़ने वाले छात्र का और उसके परिवार का एक ही सपना होता है कि पढ़ लिख कर बेटा अच्छी नौकरी पर जाये। कुछ पैसे कमाए। उसके लिए लेकिन जो लोग स्मार्ट होते हैं वो पहले ही तैयारी कर लेते हैं। नौकरी के लिए पहले ही करनी होती तैयारी। उसके लिए क्या क्या करना पड़ता है। समझने के लिए कुछ टिप्स हैं।
12वीं के बाद ही चुने ग्रेजुएशन
आप अगर कक्षा 12 पास कर लेते हैं तो उसके बाद से आपको अपने आगे की पढ़ाई का चयन अच्छे से सोच समझकर करना चाहिए। अपनी प्रतिभा और रूचि के आधार पर ऐसा प्रोफेशनल सब्जेक्ट चुने जिसे करने में आपको सफलता मिले। किसी भी कोर्स को करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से समझ लें कि उसका आने वाले समय में कितना स्कोप है। उस कोर्स को करने के बाद आप कौन से फील्ड में जा सकते हैं। उस फील्ड में नौकरी की क्या संभावनाएं हैं।
ग्रेजुएशन के बाद इन बातों का रखें ध्यान
आप अगर ग्रेजुएशन कर लें तो सबसे पहले फाइनल एयर में होने वाले प्लेसमेंट की अच्छे से तैयारी कर लें। उसके बारे में अवेयर रहें। उन लोगों से संपर्क करके अनुभव के लिए जाने जिन्होंने प्लेसमेंट से नौकरी पायी है। उसकी पूरी तैयारी के साथ ही प्लेसमेंट कंपीटिशन में बैठें। इसके अलावा अपने फील्ड की नौकिरियों के बारे में अवेयर रहें। उसके बारे में जानकारी लेते रहें। खाली समय में डिप्रेशन और बेकार समय बिताने से बचें और आगे की तैयारी करें।
अपनी कमियों की नोट करें
अगर आप किसी जगह आवेदन करने के बाद भी सलेक्ट नहीं होते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा डिप्रेशन का होता है। निरशाा और लॉ कॉन्फिडेंस दोनों ही अंदर से आदमी को कमजोर कर देते हैं। किसी भी हाल में डिप्रेशन से बचना होगा। किस्मत को कोसने की जगह या किसी दोस्त के नौकरी लग जाने पर अपने आपको कम समझने की जगह आपको अपनी कमियों पर ध्यान देना होगा। उन्हें एक जगह नोट करके लिखना होगा। उनको धीरे-धीरे इम्प्रूव करना होगा। उन पर हमेशा काम करते रहना होगा।
इसके लिए आप चाहें तो कुछ कोर्से भी कर सकते हैं। मानों स्टैटिस्टिक्स विषय के साथ यदि डाटा माइनिंग या डाटा साइंस का कोर्स किया जाए तो ये आपकी USP (यूनीक सेलिंग प्रोपोजिशन) को मजबूत करता है। इसके अलावा edX, Coursera, XuetangX, SWAYAM, FutureLearn, Canvas Network, FUN, Miríada X और ThaiMOOC जैसे कोर्स ऑनलाइन सस्ते में हो जाते हैं।
अच्छी अग्रेजी का इस्तेमाल करें
आप अगर किसी भी नौकरी के लिए जाते हैं तो सबसे पहले आपकी भाषा और उसके बोलने के अंदाज को देखा जाता है। उसमें अगर आप सामने वाले को इम्प्रेस कर देते हो तो तब वो आपकी स्किल पर बात करता है। किसी भी नौकरी के लिए पहला स्टेप आवेदन करने वाले का परिचय होता है। उसमें अंग्रेजी के किन शब्दों का इस्तेमाल करना है। कितने शब्दों का इस्तेमाल करना है। उन सब बातों को भी असर पड़ता है।
समय निकालकर उसकी तैयारी कर लेनी चाहिए। अपने किसी दोस्त के साथ या किसी कुलिग के साथ या फिर घर में किसी के साथ या फिर मिरर के सामने खुद ही उस प्रेक्टिस को किया जा सकता है। इन बातों का ध्यान रखें। कम से कम शब्दों का इस्तेमाल अपना परिचय देने में करें। उन शब्दों से बचें जिनका कोई मतलब नहीं है। पॉइंट टू पॉइंट बात करें।
इंटरव्यू से पहले कंपनी के बारे में जाने
किसी भी जगह आवेदन करने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जान लें। उसकी पॉलिसी और उसके काम करने के तरीके को अच्छी तरह से समझ लें। उसी के अकोर्डिंग आप तैयारी करें। कंपनी किस तरह से सोचती है। आप अगर उस कंपनी के कल्चर में फिट नहीं बैठेंगे तो आपके पास चाहे जितना अच्छा स्किल हो। आपको सलेक्ट नहीं किया जायेगा। क्योंकि कोई भी कंपनी अपने यहां प्रोफेशनल लोगों का लेना ही पसंद करती है। जो पहले से या तो उस वर्क एनवायरमेंट में काम कर चुके हों या फिर उस वर्क एनवायरमेंट में फिट बैठते हों।
सरकारी नौकरी की तलाश करें
सरकारी नौकरी और प्राईवेट नौकरी दोनो ही तरफ नौकरी खोजने वालों की भीड बहुत है। आप चाहे सरकारी नौकरी तलाशें या प्राईवेट सेक्टर में नौकरी खोजें आपको उसी की तैयारी करनी होगी। सरकारी नौकरी की तैयारी अगर आप करते हैं तो उसके बारे में अच्छे से पढ़ें। उसकी तैयारी के लिए उस पहले हो चुकी परिक्षाओं के प्रश्न पत्र उठाकर देखें। उन के हिसाब से तैयारी करें। उसके लिए आप चाहें तो कोचिंग भी ले सकते हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।