ITBP Constable Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए निकली भर्तियां, कांस्टेबल पद के लिए करें अप्लाई

ITBP Constable Recruitment 2022

ITBP Constable Recruitment 2022: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) द्वारा जल्द ही ग्रुप सी में कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) के पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सभी योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर से ऑफिशल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर आवेदन कर सकेंगे।

यह है आवेदन की आखिरी तारीख

रिक्त पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर है। 287 वैकेंसी को ITBP ट्रेड्समैन द्वारा भरा जाएगा। इनमें 246 वैकेंसी पुरषों के लिए और 41 वैकेंसी महिलाओं के लिए हैं।

वैकेंसी विवरण

कुल पद – 287

यह है आयु सीमा

कांस्टेबल, टेलर, गार्डनर और कॉबलर के पद के लिए 18 से 23 साल तक की उम्र तय की गयी है। इसके साथ ही कांस्टेबल, सफाई कर्मचारी और बार्बर पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल निर्धारित हुई है।

यह होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास कर चुके या फिर जिनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा हो, ऐसे कैंडिडेट कांस्टेबल टेलर, गार्डनर और कॉबलर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। दसवीं पास कैंडिडेट्स कांस्टेबल सफाई कर्मचारी, वॉशरमैन और बार्बर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह है आवेदन शुल्क

आईटीबीपी की रिक्तियों के आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये चार्ज देना होगा। हालांकि एससी, एससटी, फीमेल और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

Exit mobile version