Intelligence Bureau JIO Recruitment 2023: IB में भर्ती के लिए आज से प्रकिया चालू, कैसे और कहां से करें आवेदन , जानें क्या है आखिरी तारीख

IB JIO Recruitment

IB JIO Recruitment

Intelligence Bureau JIO Recruitment 2023: गृह मंत्रालय ने आईबी में भर्ती के लिए लगभग 800 पदों के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके तहत आज (3 जून 2023) से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, आवेदन करने के लिए अभ्यर्ती ऑफिशियल साइट (Official site) mha.gov.in पर जा कर आपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 जून 2023 है।

आईबी में कुल 797 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिनमें जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर, ग्रेड-II(तकनीकी)/ टेक (tech)के पदों के लिए भर्ती की जा रही है। जिनमें जनरल(general) के लिए 325 पद, OBC के लिए 215 पद , EWS के लिए 79 पद, SC 119, ST 59 पदों के लिए भर्ती की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UK Job: ब्रिटेन में भारतीय शिक्षकों की मांग, रिलोकेशन के लिए मिलेगा भुगतान 

योग्यता एवं आयु सीमा

Intelligence Bureau JIO Recruitment 2023:अधिसूचना के अनुसार आवेदक के पास संबंधित पद के लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए, या फिर बैचलर डिग्री इन कंप्यूटर साइंस (Bachelor’s in Computer Science) होना अनिवार्य है.
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्ग के आवेदक के लिए आयु सीमा में छूट है, अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट जरूर देखें।

आवेदन के लिए कितनी देनी होगी फीस और चयन प्रक्रिया

Intelligence Bureau JIO Recruitment 2023: अनारक्षित, OBC,EWS के लिए 500 रूपये शुल्क निर्धारित है वहीं, अन्य वर्ग SCऔर ST को 450 रुपये की राशि का भुगतान करना होगा।
वहीं अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो, लिखित परीक्षा का आयोजन कुल 100 नंबरो पर किया गया है, एख सवाल पर 1 नंबर, गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी हर गलत सवाल पर 1/4 नंबर काटे जाएंगे. लिखित परीक्षा क्लीयर करने के बाद स्किल टेस्ट , इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: SSC EXAM DATE SHEET 2023 :  एसएससी ने सभी एग्जाम की जारी की डेट शीट, यहां करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version