Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नई वैकेंसी निकली है। हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नेवी में 100 पद पर भर्ती होगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसमें आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें। इंडियन नेवी द्वारा जारी अग्निवीर (एमआर) वैकेंसी के लिए आवेदन के लिए 17 दिसंबर 2022 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी पर अप्लाई करने से पहले वेबसाइट पर जाएं और नोटिफिकेशन चेक करें।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर करियर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन शुरू होने के बाद ज्वाइन इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर भर्ती 2022 अप्लाई ऑनलाइन का लिंक एक्टिव हो जाएगा।
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- पंजीकरण के बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भर सकते हैं।
- आवेदन करने के बाद प्रिंट ले लें।
आवेदन करने के लिए फीस
इस वैकेंसी में फीस जमा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 550 रुपये जमा करने होंगे। शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा रहा है।
आवेदन करने के लिए योग्यता
इंडियन नेवी द्वारा जारी इस वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। वहीं 12वीं में फिजिक्स, मैथ्स सब्जेक्ट होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। इस वैकेंसी पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 01 मई, 2022 से 31 अक्टूबर, 2005 के बीच होना चाहिए। वहीं, कैंडिडेट्स को अविवाहित प्रमाण पत्र भी दिखाना अनिवार्य है