UKPSC Draftsman Recruitment 2023: यूकेपीएससी ड्राफ्ट्समैन पदों की संख्या में हुआ इजाफा, दोबारा आवेदन शुरू

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

UKPSC Draftsman Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना संजोए युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) द्वारा ड्राफ्ट्समैन के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। इसके लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो अभ्यर्थी इस पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। ऐसा करने के लिए वे UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

UKPSC ने बढ़ाई पदों की संख्या

मालूम हो कि भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गयी है जो जुलाई महीने की 13 तारीख तक चलेगी। ऐसे में वे अभ्यर्थी जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते थे और निम्न कारणों से एप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर पाए थे। ऐसे में अभ्यर्थियों के पास अवसर है कि वे अब निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें। आपको बता दें कि उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा यह भर्ती पहले कुल 64 पदों के लिए निकाली गई थी, जिसमें अब 13 पदों को और जोड़ा गया है। इस प्रकार से कुल पदों की संख्या में इजाफा हुआ है। यानी अब आयोग द्वारा ड्राफ्ट्समैन के कुल 77 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

ये भी पढ़ें: NPCIL Recruitment 2023: ट्रेड अपरेंटिस के कई पदों पर निकली भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

ड्राफ्ट्समैन पद के लिए पात्रता एवं मापदंड

जो भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए सभी बातों पर ध्यान से जरूर पढ़ें। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन आवेदन करने से पूर्व उनके पास ड्राफ्ट्समैनशिप में सिविल इंजीनियरिंग या डिप्लोमा हो। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र सीमा आयोग द्वारा तय की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वैकेंसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

ये भी पढ़ें: DMVS Admission 2023: दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल में 11वीं एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे मिलेगा दाखिला?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version