IIBF Recruitment 2022: भारत में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों की कमी नहीं है। इसके चलते काफी युवा सरकारी नौकरी के लिए लगातार अपनी कोशिश करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है, जो काफी समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। दरअसल, भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान यानि कि आईआईबीएफ (IIBF Recruitment 2022) ने भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। आईआईबीएफ की नौकरी पाने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि क्या है इसकी पूरी जानकारी।
मालूम हो कि आईआईबीएफ की ये भर्ती प्रक्रिया 30 नवंबर 2022 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं और रूचि रखते हैं, वो इसमें फटाफाट आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक साइट www.iibf.org.in पर जाना होगा।
जानिए क्या है इसकी पात्रता
आईआईबीएफ की इस भर्ती के जरिए 10 जूनियर एग्जीक्यूटिव के पदों को भरा जाएगा। आपको बता दें कि इसके लिए उम्मीदवार को कॉमर्स/इकोनॉमिक्स/बिजनेस मैनेजमेंट/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन स्पेशलाइजेशन, एमए/एमबीए/सीए/सीएमए/सीएमए/सीएस/सीएफए या एमकॉम/इकोनॉमिक्स में स्नातक होना चाहिए।
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए भर्ती शुल्क देना होगा। इच्छुक आवेदकों को इसके लिए 700 रुपये का भुगतान करना होगा। आपको बता दें कि आवेदकों की उम्र 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
जान लीजिए परीक्षा की जानकारी
उम्मीदवारों की भर्ती के लिए पहले उन्हें लिखित परीक्षा और इसके बाद इंटरव्यू देना होगा। लिखित परीक्षा 17 दिसंबर को होगी, जो 200 अंकों में से 200 बुहविकल्पीय प्रश्नों के लिए 140 मिनट की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में इंग्लिश, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर नॉलेज सेक्शन के लिए सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, गलत जवाब के लिए 0.25 फीसदी की निगेटिव मार्किंग होगी। आपको बता दें कि बिहार में सीनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट पद के लिए भर्ती निकली है। इसके तहत भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। चयनित किए गए उम्मीदवारों को 28300 से 91300 रुपये का वेतन दिया जाएगा।