Rajasthan Teacher Recruitment: सरकारी टीचर बनने की है चाह, तो राजस्थान में है नौकरियों की भरमार, मिलेगी अच्छी सैलरी

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Teacher Recruitment: सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर है। सेकेंडरी एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ राजस्थान ने राजस्थान टीचर रिक्रूटमेंट (Rajasthan Teacher Recruitment 2023) के लिए लेवल 1 और लेवल 2 असिस्टेंट टीचर (Level 1, Level 2 Teacher) पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शीघ्र आवेदन कर लें। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरु है। आधिकारिक वेबसाइट पर वैकेंसी के लिए जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस भर्ती के लिए 1 मार्च 2023 तक आवेदन की जा सकती है।

रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9,712 पदों पर होगी नियुक्ति

आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9,712 पदों को भरा जाएगा। वैकेंसी के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान राज्य भर्ती पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वैकेंसी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आधिकारिक अधिसूचना को एक बार अवश्य पढ़ लें ताकि भर्ती के लिए आवेदन करते समय उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा ना हों।

ये भी पढ़ें: UPPCL Result 2022: यूपीपीसीएल कार्यकारी सहायक भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

राजस्थान टीचर रिक्रूटमेंट 2023 डिटेल

मालूम हो कि असिस्टेंट टीचर पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये अदा करने होंगे। वहीं, राजस्थान के ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के रूप में मात्र 70 रुपये भर्ती बोर्ड को देने होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि आरक्षित वर्ग में आने वाले एससी, एसटी के अभ्यर्थी को 60 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर विभाग के नाम जमा कराना होगा।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version