Niti Aayog में नौकरी करने का है सपना तो इन टिप्स को करें फॉलो, 2.15 लाख रुपए तक मिलेगी सैलरी

Niti Aayog: अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने का सपना रखते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। आप भारत सरकार में नीति के स्तर पर काम कर सकते हैं। भारत सरकार ने 2015 में नीति आयोग की स्थापना की थी। ऐसे में यह आयोग समय-समय पर अलग-अलग पदों पर नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करता रहता है जिसके लिए कैंडीडेट्स अपना आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी नीति आयोग में नौकरी पाना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के जरिए आपको उससे संबंधित सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

नीति आयोग में नौकरी पाने के लिए योग्यता

नीति आयोग में नौकरी पाने के लिए योग्यता की बात की जाए तो इसके उमीदवारों को वरिष्ठ अनुसाधन अधिकारी या अनुसाधन अधिकारी के पोस्ट के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में मास्टर डिग्री या एमबीबीएस अथवा इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसी के साथ आर्थिक अधिकारी बनने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र बिजनेस इकोनॉमी में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं विभाग में अन्य योग्यताएं अभी चाहती हैं जिन्हें ऑफिशल वेबसाइट पर कैंडिडेट्स जाकर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट

इस तरह करें अप्लाई

अगर आपको नीति आयोग में निकली भर्तियों के लिए अप्लाई करना है तो आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा। नीति आयोग में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही रिक्वायरमेंट के लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद रजिस्टर एंड लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा इसके बाद नीति आयोग के जो पोस्ट निकली है उसके ऑप्शन पर जाना होगा और अगले पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म भरे इसके बाद सारी डिटेल्स को जमा कर दें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लें।

मिलेगी लाखों की सैलरी

अगर नीति आयोग में नौकरी के बाद सैलरी की बात की जाए तो, इसमें अच्छी खासी सैलरी दी जाती है। वरिष्ठ अनुसाधन अधिकारी और अनुसाधन अधिकारी की सैलरी लगभग 1,25,000 रुपए से लेकर 1,05,000 रुपए होती है। वही इकोनॉमिक ऑफिसर की बात की जाए तो उसके लिए सैलरी 85,000 आज निदेशक पद के लिए लगभग 2,15,000 रखी गई है। इसी के साथ कंसलटेंट ग्रेड 1 पोस्ट पर भर्ती होने वाले कैंडिडेट्स के लिए विभाग में 80,000 से लेकर 1.45 लाख रुपये तक की बेसिक सैलरी रखी है।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version