Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक खुशखबरी है। ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और एक अच्छी नौकरी करना चाहते हैं तो उनके लिए कई पदों पर वैकंसी निकाली गई है। बता दें कि सैनिक स्कूल गोलपारा की तरफ से यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। सैनिक स्कूल की तरफ से सुचना जारी करते हुए यह कहा गया है कि एलडीसी और अन्य पदों के लिए हमारे स्कूल में लोगों की जरूरत है। योग्य उम्मीदार हमारे स्कूल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में इस भर्ती प्रक्रिया के लिए और क्या जरुरी चीजे हैं आइए जानते हैं।
12 खाली पदों के लिए भर्ती
सैनिक स्कूल गोलपारा को 12 पदों के लिए योग्य उम्मीदवार की तलाश है। ऐसे में उम्मीदवार 28 फरवरी 2023 से पहले स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट sainikschoolgoalpara.org के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं अगर इन पदों के लिए मापदंड की बात करें तो इसकी जानकारी आवेदक वेबसाइट पर ही ले सकते हैं।
इन पदों के लिए करें आवेदन
हॉर्स राईडिंग इंस्ट्रक्टर: 01 पद
नर्सिंग सिस्टर: 01 पद
एलटीसी: 02 पद
टीजीटी (Computer Science): 01 पद
पीईएम/पीटीआई सह मैट्रन: 01 पद
स्कूल काउंसलर : 01 पद
बैंड मास्टर: 01 पद
लैब असिस्टेंट: 02 पद
वार्ड बॉय: 2 पद
ये रही सेलेक्शन की प्रक्रिया
सैनिक स्कूल गोलपारा ने सेलेक्शन की प्रक्रिया को लेकर कहा है कि काउंसलर, लैब असिस्टेंट टीजीटी, मास्टर, और हॉर्स राइडिंग इंस्ट्रक्टर पदों के लिए
उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू देना होगा। वहीं पीटीआई सह मैट्रन, नर्सिंग सिस्टर के लिए और एलडीसी, वार्ड बॉय, पीईएम के लिए लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल को पास करना होगा। ऐसे में उम्मीदवार बताई हुई जानकारी के मुताबिक ही आवेदन करें। स्कूल की तरफ से निकाली गई वैकंसी के लिए आपको आवेदन शुल्क भी देना पड़ेगा। बता दें कि कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रूपये और अन्य के लिए 500 रूपये निर्धारित किये गए हैं।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।