देश के सबसे बड़े बैंक RBI में कैसे बनें Assistant, जानें पूरा प्रोसेस

RBI Assistant 2023: अगर आप देश के सबसे बड़े केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि RBI में कैसे असिस्टेंट बन सकता हैं। इस पद पर कार्य करने की क्या योग्यता होनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा। आपको बता दें, RBI में असिस्टेंट पदोंं पर भर्ती एग्जाम के द्वारा की जाती है। ये परीक्षा दो चरणों में होती है। दोनों चरण पास करने के बाद उम्मीदवार को लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना पड़ता है। इसे पास करने के बाद वह देश के सबसे बड़े बैंक में असिस्टेंट बन सकता है।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: अगर आप भी इन जगहों पर ले रहे हैं सेल्फी तो हो जाएं सावधान, जानिए क्या हैं नियम और सजा के प्रावधान

कैसे आते हैं सवाल

पहले अटेम्ट में 100 नंबर का प्रश्नपत्र आता है। इस सॉल्व करने के लिए इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के विषयों से जुड़े सवालों का जवाब देना होता है। ये एग्जाम 1 घंटे का होता है। इसके पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए 200 नंबर का प्रश्नपत्र सॉल्व करना होता है। जिसकी समय सीमा 2 घंटे 15 मिनट की होती है। इस प्रश्न पत्र में रीजनिंग, इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर जैसे विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।

उम्मीदवार की योग्यता

RBI Assistant बनने के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक पास करना होता है। उम्मीदवार की आयु 20 से 28 साल तक होनी चाहिए। इस परीक्षा में आरक्षित वर्ग के लिए कुछ छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें: Fake University/College: कैसे चेक करें यूनिवर्सिटी/कॉलेज फेक है या नहीं ? जान लें ये बातें नहीं तो कबाड़ हो जाएगी डिग्री

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version