TSPSC Group 3 Recruitment: तेलंगाना के इन विभागों में निकली है सरकारी नौकरी, जानें किसके लिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई

TSPSC Group 3 Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TNPSC) ने ग्रुप III के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस बाबत आयोग द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर इच्छुक व पात्र उम्मीदवार से आवेदन मांगे गए है। वैंकेसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर विजिट करना होगा।

वैकेंसी डिटेल

आपको बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से तेलंगाना राज्य में 1363 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रकिया शुरु है। वैकेंसी के लिए इच्छुक आवेदक 23 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रकिया की शुरुआत 24 जनवरी से हुई थी। आवेदक को सलाह दी जाती है कि तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आवेदन करें। इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अधिकतम 44 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: Mp Patwari Recruitment परीक्षा के लिए इस दिन आएगा एडमिट कार्ड, इस तारीख तक कर लें फॉर्म में सुधार

परीक्षा डिटेल

ग्रुप III के पदों पर भर्ती के लिए तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इन पद पर उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि लिखित परीक्षा जुलाई से अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित या ऑफलाइन ओएमआर आधारित हो सकती है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि विस्तृत जानकारी के लिए तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें: Republic Day 2023: क्यों केवल 26 जनवरी को ही मनाया जाता है गणतंत्र दिवस? जानें इसके पीछे का कारण और ऐतिहासिक महत्व

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version