Government Jobs 2023: भारत में अधिकतर युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक बात बड़ी खबर सामने आई है। हाई कोर्ट द्वारा लगाए गए स्तर के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा भर्ती और प्रमोशन पर आरक्षण का स्टे हटाने के बाद अब सरकारी भर्तियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में इस आदेश के बाद छत्तीसगढ़ के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ी है जो युवा पिछले 2 वर्षों से सरकारी भर्तियों का इंतजार कर रहे थे अब उनका यह इंतजार खत्म हुआ। राज्य सरकार के निर्देश का तत्काल अनुपालन करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 70 पदों पर भर्ती देश जारी किए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भर्ती सूची प्रक्रिया शुरू
छत्तीसगढ़ में हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन भर्ती प्रक्रियाओं पर स्टे लगा दिया गया था ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर से भर्ती सूची प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश 3 मई को राज्य शासन के सामान्य अपने जारी किए हैं। अब डाटा एंट्री ऑपरेटर और जूनियर इंजीनियर के नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि, डाटा एंट्री ऑपरेटर के विभाग आवेदकों में से 40 अभ्यर्थी के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 31, ट्रांसमिशन कंपनी के पांच और जनरेशन कंपनी के चार अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किये गए।
ये भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2023: नौसेना में अफसर बनना चाहते हैं तो जल्दी करें आवेदन, 14 मई तक है मौका
400 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
इसी के साथ उन्होंने बताया कि, जूनियर इंजीनियर की सीधी भर्ती के 31 पदों की भर्ती आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इनमें आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स वर्क कंप्यूटर साइंस ब्रांच के अभ्यर्थी शामिल हैं। इसी के साथ डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पदों पर भर्ती शीघ्र पूरी कर ली जाएगी जिसके लिए सरकार जल्द ही दस्तावेजों के परीक्षण के लिए प्रक्रिया को शुरू करेगी।
ये भी पढ़ें: BSEH Haryana Board Result Date: इस दिन जारी हो सकता है हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।