MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) के द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी किया गया है। जिसके मुताबिक राज्य में वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के कई पद पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रकिया अगले महीने से शुरु होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, MPPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment के लिए उम्मीदवार 10 अप्रैल 2023 से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने की अतिम तिथि MPPSC द्वारा 09 मई 2023 निर्धारित की गई है।
MPPSC वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन वैकेंसी डिटेल्स
मालूम हो कि MPPSC Veterinary Assistant Surgeon Recruitment 2023 के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन के लिए इच्छुक व पात्र अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। भर्ती के लिए आयोग द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन पद (Veterinary Assistant Surgeon Posts) पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वेटरनरी साइंस में बैचलर की डिग्री प्राप्त होना आवश्यक है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल तक के बीच होनी चाहिए।
MPPSC वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन वैकेंसी के लिए इतना देना होगा आवेदन शुल्क
आपको बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए 80 पद पर नियुक्ति की जाएगी। जिनमें वेटरिनरी असिस्टेंट सर्जन सहित कई अन्य पद शामिल हैं। वे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए एप्लीकेशन करने की चाहत और पात्रता रखते हों, वे आयोग द्वारा निर्धारित आवेदन करने की अंतिम तारीख को दोपहर 12 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म (Application Form) में सुधार या परिवर्तन 17 अप्रैल से 11 मई 2023 के बीच कर पाएंगे। इस वैकेंसी के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये आयोग की वेबसाइट पर अदा करना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का एप्लीकेशन शुल्क देना होगा।
Also Read: BPSC Update: अब बार-बार नहीं देनी होगी पीटी परीक्षा, बिहार लोक सेवा आयोग में हुए नए बदलाव
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।