Delhi University के इस कॉलेज में जॉब का सुनहरा मौका, Assistant Professor के 62 पदों पर निकली भर्ती

DU Assistant Professor Recruitment 2023: सहायक प्रोफेसर नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के भारती कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस वैकेंसी के लिए एप्लिकेशन प्रकिया शुरु है। उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए भारती कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट bharaticollege.du.ac.in पर जाना होगा। वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए 17 मार्च 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।

DU Assistant Professor Recruitment 2023: सहायक प्रोफेसर के कुल 62 रिक्त पदों पर निकली वैंकेसी

आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकाली है। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि सहायक प्रोफेसर के कुल 62 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन रिक्त पदों में अंग्रेजी के 9 पद, पर्यावरण अध्ययन के पद 2, वाणिज्य के 6 पद, कंप्यूटर साइंस के 5 पद, अर्थशास्त्र के 5 पद, हिंदी के 12 पद, इतिहास के 5 पद, एफसीडब्ल्यू / एचडीएफई के 2 पद, राजनीति विज्ञान के 8 पद, पंजाबी के 1 पद, संस्कृत के 6 पद और संगीत का 1 पद शामिल है।

ये भी पढ़ें: Delhi University के 99वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने लिया हिस्सा, कहा- ‘देश अमृत काल में प्रवेश कर चुका है’

DU Assistant Professor Recruitment 2023: सहायक प्रोफेसर वैकेंसी डिटेल

मालूम हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को इसके लिए 500 रुपए देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों और महिला आवेदकों को कोई आवेदन फीस नहीं देना होगा। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी जानकारी के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भारती कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: हर कोई Elon Musk यूं ही नहीं बन सकता, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं Twitter के CEO एलन मस्क, कहां-कहां से ली हैं डिग्री?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version