Indian Coast Guard Recruitment 2023: नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। इंडियन कोस्ट गार्ड सहायक कमांडेंट (Assistant Commandant) पद पर बंपर भर्ती निकली है। इस बाबत भर्ती बोर्ड द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर जानकारी साझा की गई है। बताया गया है कि इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया कल से शुरू हो रही है। भर्ती बोर्ड ने इस वैकेंसी के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार से आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 9 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए ICG में सहायक कमांडेंट – जनरल ड्यूटी, कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल-एसएसए), तकनीकी (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) और कानून के 01/2024 बैच के 71 पद को भरे जाएंगे। वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शुल्क का भुगतान करना होगा। भर्ती के लिए जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आवेदक को इस वैकेंसी के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व एक बार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जारी नोटिफिकेशन को अवश्य देख लें। इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर विजिट करें
- होम पेज पर पहुंचने के बाद उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करें, जहां पर सहायक कमांडेंट पदों के लिए वैंकेसी से संबंधित लिखा हो
- एक नया पेज खुलने के बाद सबसे पहले उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी करें और आवेदन पत्र भरने के बाद सबमिट करें
- अब उम्मीदवार बेवसाइट पर वैकेंसी से संबंधित मांगे जा रहे दस्तावेज को अपलोड करें और शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें
- अब आपके स्क्रीन पर कन्फर्मेशन का पेज खुलेगा जिसे डाउनलोड करें
- अंत में उम्मीदवार कन्फर्मेशन पेज की एक हार्ड कॉपी का प्रिट निकाल लें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।