Gail India ने निकाली इन पदों के लिए नौकरियां, मिलेगी 240000 रुपये प्रतिमाह सैलेरी

Gail India: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। भारत की बडी नैचुरल गैस कंपनी (गैल इंडिया) ने 277 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती के जरिए चीफ मैनेजर, सीनियर इंजीनियर, सीनियर ऑफिसर और ऑफिसर के पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। चुने गए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 50,000 रुपये से लेकर 2,40,000 रुपये तक सैलरी भी दी जाएगी।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग/ बीटेक/ बीई/ ग्रेजुएशन/ एमबीए/ सीए/ सीएमए/ मास्टर डिग्री और पीजी डिप्लोमा या उससे जुड़े हुए स्पेशलाइजेशन कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबधित काम का 2 साल का एक्सपीरियंस भी कैंडिडेट्स के पास होना चाहिए। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स ऑनलाइन अपना पंजीकरण करआवेदन पत्र भर सकते हैं।

Also Read: जानिए कितना महत्तवपूर्ण होता है 10वीं और 12वीं बोर्ड result? करियर पर कितना पड़ता है असर

आवेदन करने की आखिरी तारिख और शुल्क

गैल इंडिया में इन 277 पदों के लिए आवेदन 04 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और इसकी अंतिम तिथि 02 फरवरी 2023 है। वहीं इन भर्तियों का आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी और ओबीसी उम्मीदवार को 200 रूपये का शुल्क भी देना होगा। वहीं एससी/ एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

इस तरह करें आवेदन

इन पदों पर होंगी भर्तियां

Gail इंडिया में जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं उनमें चीफ मैनेजर (नवीकरणी ऊर्जा)-5/ सीनियर इंजीनियर (नवीकरणी ऊर्जा-15,केमिकल-13,मैकेनिकल-53,इलेक्ट्रिकल-28,इंस्ट्रूमेंशन-14,मेटर्ली-5)/ सीनियर ऑफिसर (फायर एंड सेफ्टी-25,सी एंड पी-32,मार्केटिंग-23,फाइनेंस एंड अकाउंट्स-23,ह्यूमन रिसोर्स-24) और सिक्योरिटी-14 के पद शामिल हैं।

Also Read: AISSEE 2023 Exam: सैनिक स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, इस दिन होगा एग्जाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version