Government Job: नौकरी की तलाश में जुटे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। देश के कई संस्थानों में विभन्न पदों पर बंपर भर्ती निकली है। मालूम हो कि CRPF,UPSC CMS and IIT Patna जैसे बड़े संस्थानों ने कई पदों पर वैकैंसी निकाली है। वे अभ्यर्थी जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की इच्छा और पात्रता रखते हों वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले आवेदन कर दें। बता दें कि एप्लीकेशन करने के लिए किस वेबसाइट पर जाना है और किस वैकेंसी के आवेदन के लिए अंतिम तारीख क्या है, ये और ऐसे दूसरे अन्य जानकारी आप इस लेख में पढ़ सकते हैं। प्रमुख रुप से अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर इन वैकेंसी का आधिकारिक अधिसूचना चेक करके ही आवेदन प्रकिया की ओर बढ़ें। ऐसा करने पर अभ्यर्थी निम्न वैकेंसी के संदर्भ में विस्तार में जानकारी पा सकते हैं।
सीआरपीएफ कॉन्सटेबल रिक्रूटमेंट 2023
सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में कॉन्सटेबल के पद पर वैकेंसी निकली है। इस भर्ती अभियान के जरिए कॉन्सटेबल (टेक्निकल और ट्रेड्समैन) के कुल 9212 पद पर पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इन पद के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 27 मार्च से ही शुरु हैं। इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है। ऐसे में इन भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन की तय तारीख के बीच में ही एप्लीकेशन कर दें। इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किए जा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को Central Reserve Police Force की आधिकारिक वेबसाइट – crpf.gov.in पर जाना होगा।
यूपीएससी ने निकाली इन पद पर वैकेंसी
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर वैकेंसी निकाली है। इन भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए एप्लीकेशन करने की आखिरी तारीख 9 मई 2023 निर्धारित की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन कंबाइंड मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा। नोटिफिकेशन में वैकेंसी से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई है। इन वैकेंसी को लेकर जारी आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि इन भर्ती अभियान के जरिए मेडिकल ऑफिसर के कुल 1261 पद पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन पद के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने के 16 तारीख को किया जाएगा। वैकेंसी से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें। मालूम हो कि इन पद पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा।
आईआईटी पटना में निकली बंपर भर्ती
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना में बंपर भर्ती निकली है। यह खुशखबरी इस लिए भी खास है कि ये भर्ती गैर-शिक्षक पद के लिए है। ऐसे में उन अभ्यर्थियों के लिए ये एक अच्छी ख़बर है जो वर्षों से नौकरी की तलाश में जुटे थे। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 109 पद पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इन भर्ती के लिए अप्लाई 20 अप्रैल से किए जा सकेंगे। वहीं, एप्लीकेशन करने के लिए आखिरी तारीख 15 मई 2023 निर्धारित की गई है। भर्ती के लिए आवेदन करने और अन्य विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे Indian Institute of Technology, Patna की ऑफिसियल वेबसाइट पर iitp.ac.in पर जाएं।
ये भी पढ़ें: Indian Post Recruitment: डाक विभाग ने निकाली बंपर भर्ती, आखिरी डेट से पहले करें आवेदन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।