Employment Fair will be organized in Gaya: नौकरी की तलाश कर रहे बिहार के युवाओं के लिए अच्छी ख़बर है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन गया जिले के केंदुई स्थित मॉडल कैरियर सेंटर सह अवर प्रादेशिक नियोजनालय में 27 फरवरी को किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस रोजगार मेला में करीब 700 पदों पर नौकरी दी जाएगी। रोजगार मेले (Employment Fair) में मिलने वाली नौकरियों में युवाओं को 7 हजार से लेकर 25 हजार रुपए तक के वेतन मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है। हालांकि इसको लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है।
रोजगार मेला में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए ये है शैक्षणिक योग्यता
आपको बता दें कि रोजगार मेले में मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं, मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं आईटीआई, डिप्लोमा पास युवा भाग ले सकते हैं। कंपनी के अधिकारियों के द्वारा मीडिया से साझा की गई जानकारी के अनुसार, रोजगार मेले में मैकेनिक ऑपरेटर, टेक्नीशियन, एडवाइजर, मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनर, नर्सिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य पदों पर नौकरी (Job) बांटी जाएगी।
रोजगार मेले के जरिए 700 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
मीडिया से बात करते हुए सहायक निदेशक (नियोजन) निशांत कुमार सिन्हा ने विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि ” सोमवार को केंदुई स्थित मॉडल कैरियर सेंटर सह अवर प्रादेशिक नियोजनालय में जॉब फेयर (Job Fair) आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश की 10 कंपनियां हिस्सा लेने जा रही है। इसमें हेल्थ केयर कंपनी के लिए 100 पदों पर युवाओं को भर्ती की जाएगी। G4S सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड के के द्वारा 100 पद पर भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले के जरिए वर्धमान टेक्सटाइल 80 पद को भरेगी। मगध मोटर्स के लिए 10 पद तथा अन्य कंपनियों के द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।”
ये भी पढ़ें; JIPMER में 80 से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।